Ration Card EKyc Status 2024: राशन कार्ड का EKyc का स्टेटस कैसे चेक करें?

Ration Card EKyc Status 2024: राशन कार्ड का EKyc का स्टेटस कैसे चेक करें?

नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है जैसा कि आप जानते हैं अभी राशन कार्ड का EKYC प्रक्रिया चल रहा है। आपने भी EKYC प्रक्रिया कर चुके हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड का EKYC प्रक्रिया हुआ है। नहीं तो आप आसानी पूर्वक ऑनलाइन के माध्यम से जान सकते हैं। बस आपको राशन कार्ड के नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि EKYC हुआ है या नहीं?

राशन कार्ड की EKYC स्थिति को जचने के लिए जैसा कि हमने बताया आपको राशन कार्ड के नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके माध्यम से EKYC की स्थिति को आप आसानी पूर्वक ऑनलाइन के माध्यम से जांच सकते हैं। किस प्रकार जांच करना है। जांच करने की प्रक्रिया क्या है? पूरी डिटेल्स आप इस नई पोस्ट के माध्यम से समझकर इस पोस्ट का लाभ उठा सकते हैं। इसीलिए कोशिश करें। इस पोस्ट में अंत तक बन रहे और इस पोस्ट का पूरा लाभ उठाएं।

Ration Card EKYC स्थिति की जांच:

चलिए इस नए आर्टिकल के माध्यम से आपको बदलते हैं कि किन-किन राज्यों का EKYC का स्थिति की जांच कर सकते हैं। उसके बारे में पूरी डिटेल्स बतलाएंगे और जिन राज्यों का EKYC का स्थिति जांच होगा, जांच करने का लिंक भी देंगे जिसके माध्यम से आप आसानी पूर्वक जांच कर सकते हैं।

जितने भी राशन कार्ड के धड़क है, वह EKYC कर चुके हैं। उनको एक बार जो EKYC कराया है उसका जांच जरुर करना चाहिए कि वह हुआ है या नहीं, मान लीजिए। अपने EKYC कर चुके हैं और किसी कारण से नहीं हुआ तो आपको राशन कार्ड मिलना भी बंद हो जाएगा। इसीलिए EKYC की स्थिति का एक बार जांच जरुर कर ले। आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी पूर्वक जांच कर सकता जांच कर सकते हैं। हम पूरी डिटेल्स बतलाएंगे। जांच करने का तरीका बताएंगे। बस आप हमारे साथ बने रहिए।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड EKYC स्थिति की जांच:

• पश्चिम बंगाल राशन कार्ड EKYC स्थिति की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbpds.wb.gov.in के होम पेज पर जाये

• होम पेज पर जाने के बाद Check EKYC Status का ऑप्शन मिलेगा 

• निचे Enter Ration Card Number का विकल्प मिलेगा। वहां पर राशन कार्ड का नंबर दर्ज करना है और CHECK STATUS पर क्लिक कर देना है।

• अब आपके होम स्क्रीन पर स्टेटस आ जाएगा। वहां से आप देख सकते हैं कि अपने राशन कार्ड का EKYC कराया है। वह हुआ है या नहीं?

• EKYC हो गया होगा तो अच्छी बात है। यदि नहीं हुआ होगा तो आप एक बार फिर से नजदीकी डीलर या किसी साइबर कैफे के दुकान में जाकर EKYC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड EKYC स्थिति की जांच:

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड EKYC स्थिति की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट epds.hp.gov.in के होम पेज पर जाए या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट होम पेज पर जा सकते हैं।

• आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Enter Ration Card Number का एक विकल्प मिलेगा। उसमें अपना राशन कार्ड का नंबर दर्ज करना है।

• राशन कार्ड का नंबर दर्ज करने के बाद चेक Check ekYC Status पर क्लिक कर देना है।

• अब आपके स्क्रीन पर राशन कार्ड EKYC का स्टेटस आ जाएगा। आप देख सकते हैं कि आपका EKYC हुआ है या नहीं?

आवश्यक सूचना:

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप ऑनलाइन के माध्यम से केवल हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा, अन्य किसी भी राज्य का EKYC स्थिति नहीं जांच कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने निकटतम AePDS राशन कार्ड डीलर के पास जाना होगा।

इसीलिए हमने आपको केवल हिमाचल प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल का ही राशन कार्ड का EKYC स्थिति जांच करने की प्रक्रिया बतलाई है। आप इन दोनों राज्य से आते हैं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से जांच कर सकते हैं या आप अदर स्टेट से आते हैं तो आपको जांच सकते। इसके लिए आपको अपने निकटतम AePDS राशन कार्ड डीलर के पास जाना होगा।

West Bengal Check Status click here 
Himachal Pradesh Check Status click here 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top