IDFC First Bank And JSW Energy 6 Stocks Declared High Dividend, Bonus & Split With Ex Date’s

इस पोस्ट के अंदर मैं आप लोगो को जेएसडब्ल्यू एनर्जी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ में टोटल में छह ऐसे स्टॉक्स बताने जा रहा हूं जिन्होंने आप स्टॉक, बोनस, स्टॉक्स, स्प्लिट एंड डिविडेंड अनाउंस कर दिया है।आप लोग देख रहे हैं फिनो स्टॉक्स आ जाते हैं। इस पोस्ट को स्टार्ट करते हैं। आइए दोस्तों हर बारी लेटेस्ट अनाउंसमेंट के साथ में स्टार्ट करते हैं। इस बारी सबसे कम प्राइस वाले स्टॉक के साथ में स्टार्ट करते हैं।

कंपनी का नाम है आईआईएफएल एंटरप्राइसेज लिमिटेड।

आईआईएफएल एंटरप्राइसेज का जो स्टॉक प्राइस है वह मात्र ₹4 के ऊपर चल रहा है। जी हां, यह एक पेनी स्टॉक है। एंड कंपनी ने स्टॉक बोनस अनाउंस करके रखा है वन टू टेन के रेशियो से, जिसका मतलब है अगर आपके पास इस कंपनी के 10 स्टॉक्स हैं तो यहां पर आपको एक स्टॉक बोनस मिलेगा। टोटल में जो आपके 10 स्टॉक्स हैं, वह 11 स्टॉक्स में कनवर्ट हो जाएंगे। याद रखिएगा, बेशक आपके पास में इस कंपनी के जितने भी स्टॉक्स हों, हर 10 स्टॉक्स के ऊपर मैं आपको एक स्टॉक का बोनस दिया जाएगा एंड स्टॉक बोनस को देने की जो एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है, वह 3 दिसंबर की रहने वाली है।

अगले स्टॉक की बात करें कंपनी का नाम है इंडियन लिंक चेन मैन्युफैक्चरर्स।

इंडियन लिंक चेन मैन्युफैक्चरर्स का जो स्टॉक प्राइस है, 1542 आसपास में ट्रेड हो रहा है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट अनाउंस कर दिया है 12/10 के रेशियो से, जिसका मतलब है अगर आपके पास में कंपनी का एक स्टॉक है तो आपका जो एक स्टॉक है वह टोटल में 10 स्टॉक्स के अंदर में कनवर्ट हो जाएगा। फिर बेशक आपके पास में इस कंपनी के जितने भी स्टॉक हो, आप कह सकते हैं कि सबके सब स्टॉक से 10 गुना हो जाएंगे। एंड स्टॉक स्प्लिट को देने की जो एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है, वह 3 दिसंबर की रहने वाली है।

अगले स्टॉक की बात करें तो कंपनी का नाम है भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड।

बीपीसीएल का जो स्टॉक प्राइस है 407 के ऊपर में चल रहा है। कंपनी ने डिविडेंड अनाउंस करके रखा है 31 रुपीस का। हर एक स्टॉक के ऊपर मैं आपको ₹21 का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड को देने की जो एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट वह 13 दिसंबर की रहने वाली है तो मंडे का दिन जोकि अगला ट्रेडिंग सेशन होगा। मंडे का दिन 11 दिसंबर का दिन आप लोगों के पास में लास्ट चांस रहेगा बीपीसीएल के स्टॉक को परचेज करने के लिए ताकि यहां पर आपको इसके डिविडेंड का बेनिफिट मिल पाए।

अगले स्टॉक की बात करें तो कंपनी का नाम है सार्थक मेटल लिमिटेड।

सार्थक मेटल का जो स्टॉक प्राइस है वह 200 रुपीस के आसपास में ट्रेड हो रहा है। सार्थक मेटल ने आप बोर्ड मीटिंग ऑर्गेनाइज कर दी है। 13 दिसंबर को एंड इस मीटिंग का जो पर्पस है वह डिविडेंड को लेकर रहने वाला है। अब देखा जाए तो मेटल सेक्टर की एक जानी मानी कंपनी है एंड अगर सार्थक मेटल ने अपनी डिविडेंड हिस्ट्री यानी कि पास्ट में कंपनी ने जितना भी डिविडेंड दिया है उसके अकॉर्डिंग लिए एक अच्छा डिविडेंड अनाउंस कर दिया तो डेफिनेटली हमें स्टॉक में एक शानदार रैली देखने को मिल सकती है। तो जरूर से सार्थक मेटल के स्टॉक को। 13 दिसंबर के लिए आपकी वॉच लिस्ट के अंदर मैं एड करके रख लीजिएगा।

अगले स्टॉक की बात करें तो कंपनी का नाम है जेएसडब्ल्यू एनर्जी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का जो स्टॉक प्राइस है वह 450 रुपीस के ऊपर में चल रहा है। यहां पर बोनान्जा पोर्टफोलियो करके काफी जाना माना ब्रोकरेज फर्म है। एंड बोनांजा पोर्टफोलियो की तरफ से एक बहुत बड़ी अपडेट निकलकर आ रही है। बेसिकली बोनांजा पोर्टफोलियो ने, जो जेएसडब्ल्यू एनर्जी के स्टॉक के ऊपर में बुलिश नेस दिखाते हुए बाइंग रिकमेंडेशन शेयर करी है और जो टारगेट प्राइस दिया है वह 400 रुपीस का दिया है तो लगभग 450 रुपीस से लेकर के 400 रुपीस तक की जो रैली है वहां पर बोनान्जा पोर्टफोलियो एक्सपेक्ट करके चल रहा है जेएसडब्ल्यू एनर्जी के स्टॉक के अंदर में और साथ ही साथ में बोनांजा पोर्टफोलियो ने आप स्टॉपलॉस भी रिकमेंड किया। 440 रुपीस का तो एक प्रॉपर ब्रोकरेज कॉल जो है बोनान्जा पोर्टफोलियो की तरफ से में आता हुआ देखने को मिला है। अब देखा जाए तो जेएसडब्ल्यू एनर्जी काफी दिग्गज कंपनी है। इसमें कोई डाउट नहीं है। एनर्जी सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी है। यहां पर टारगेट भी इतना बड़ा नहीं है तो काफी चांसेस बनते हैं। शॉर्ट टर्म के अंदर में हमें यह टारगेट अचीव होता हुआ देखने को मिल जाए तो जरूर से जेएसडब्ल्यू एनर्जी के स्टॉक को आपके वॉच लिस्ट के अंदर ऐड करके रख लीजिएगा।

अगले लास्ट स्टॉक की तो कंपनी का नाम है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड।

आईडीएफसी फर्स्ट। बैंक का जो स्टॉक प्राइस है वह सिर्फ ₹100 के ऊपर में चल रहा है। यहां पर भी एक काफी बडी अपडेट निकलकर आ रही है। बेसिकली रेलिगेयर ब्रोकिंग करके एक ब्रोकरेज फर्म है एंड रेलिगेयर ब्रोकिंग ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टॉक के ऊपर में बुलिश नेस दिखाते हुए बाइंग रिकमेंडेशन शेयर करिए और जो टारगेट प्राइस दिया गया वह 95 रुपीस का दिया है। तो लगभग 100 रुपीस से लेकर के 95 रुपीस तक की जो छोटी रैली है वह यहां पर रेलिगेयर ब्रोकिंग एक्सपेक्ट करके चल रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टॉक के अंदर में। और यहां पर रेलिगेयर ब्रोकिंग ने स्टॉपलॉस भी रिकमेंड किया। सिक्स रुपीस का तो सिर्फ ₹2 का स्टॉपलॉस है। यहां से लगभग पाँच ₹7 का टारगेट आपको देखने को मिल जाता है। अब देखा जाए तो काफी आप कह सकते कॉन्ट्रैक्ट ट्रेड सेटअप है। मतलब काफी छोटे टाइम फ्रेम के 2 से 3 दिन का सेटअप होगा। यानी अगर आज भी एक। मिल जाता तो आज ही खत्म हो जाता ट्रेड सेटअप। फिलहाल आईडीएफसी फर्स्ट बैंक स्टॉक रुपीस के ऊपर में चल रहा है। मंडे के दिन में जरूर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टॉक पर नजर बना सकते हैं। हो सकता है मंडे ही हमें 5 रुपीस तक के टारगेट एचीव होते हुए देखने को मिल जाए तो जरूर से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और जेएसडब्ल्यू एनर्जी को आपके वॉच लिस्ट के अंदर ऐड करके रख लीजिएगा। इनके अलावा आपको जिस भी स्टॉक को परचेज करना हुआ ताकि यहां पर आपको उनके अनाउंसमेंट का बेनिफिट मिल पाए तो उन्हें उनकी एक्स डेट से पहले पहले परचेज कर लीजिएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top