नमस्कार दोस्तों तो स्वागत है आपका एक और शानदार पोस्ट में। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम 7 Fundamentally Strong Penny Stocks के इस पोस्ट में बात करने वाले हैं और इस पोस्ट में हमने सिर्फ उन्हीं स्टॉक्स को कंसीडर किया और जिन कंपनीज का आरओ और आरओसी डीसेंट है और जो कंपनी लगातार प्रॉफिटेबल और सेल्स भी कर रही हैं तो हमने सिर्फ उन्हीं स्टॉक्स को इस पोस्ट में कंसीडर किया। पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते ये बेहतरीन स्टॉक्स कौन कौन से हैं।
7th नंबर पर। मिष्ठान फूड्स लिमिटेड मिष्ठान फूड्स लिमिटेड
राइस और वीट की प्रोसेसिंग और मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी के 15 से ज्यादा सुपर स्टॉकिस्ट है और 10 से ज्यादा स्टेट्स में इनकी प्रेजेंस है और 70,000 से ज्यादा इनके प्रोडक्ट्स की रिटेल स्टोर में प्रेजेंस है। और अगर रिटर्न की बात करें तो एक साल में इस कंपनी ने 47 % के हिसाब से रिटर्न दिए और पाँच साल में इस कंपनी ने 100 % के हिसाब से रिटर्न दिए हैं। इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹13.20, मार्केट कैप 1320 करोड़ है। डेट इक्विटी कंपनी का 0.18 है यानी कंपनी पर ज्यादा रेट नहीं है और ओपीएम इस कंपनी का 12.7% है जो कि अच्छा माना जाता है और इस कंपनी की जो सेल्स ग्रोथ लास्ट फाइव ईयर की5.80% की और जो प्रॉफिट ग्रोथ है 53.9% है और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 49.8% की और साथ ही एफआई वालों की इस कंपनी में अच्छी खासी होल्डिंग 2.28% की सिक्स्थ पोजीशन पर है।
6th नंबर पर इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड रेलवे कंस्ट्रक्शन का बिजनस करती है। कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट आदि का बिजनेस कर रही है और कंपनी रेलवे, हाईवे, ब्रिज, बिल्डिंग, सोलर, कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल, इलेक्ट्रिकल और टनल्स आदि इंडस्ट्री में अपनी सर्विसेज दे रही है और इंडियन रेलवे, नॉर्थन रेलवे, साउथर्न रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बीएचईएल, दिल्ली मेट्रो, गेल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, कोल इंडिया, एनएमडीसी, एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनी इनकी कांटेस्ट में शामिल है और एक साल में इस कंपनी ने 194 % के हिसाब से रिटर्न दिए और पांच साल में इस कंपनी ने 282 % हिसाब से रिटर्न दिए है। इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹147 है। मार्केट कैप 13 हज़ार 793 करोड़ है। आर्मी और आरओसी दोनों इस कंपनी के डीसेंट है। डेट इक्विटी इस कंपनी का 0.29 है और ओपीएम इस कंपनी का 6.71% है जो कि कम है और इस कंपनी की सेल्स ग्रोथ लास्ट फाइव ईयर के 20.8%की और प्रॉफिट ग्रोथ है।13.4% है और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी के 73.2% की है जोकि काफी अच्छी मानी जाती है और साथ ही एफआई और डीएल दोनों की इस कंपनी में अच्छी खासी होल्डिंग है।
5th नंबर पर है कोठारी शुगर एंड केमिकल्स लिमिटेड।
कोठारी शुगर एंड केमिकल्स लिमिटेड शुगर की मैन्युफैक्चरिंग करती है और इसके अलावा कंपनी डिस्टिलरी और लिक्विड हैंड सैनिटाइजर का बिजनेस भी करती है। और अगर रिटर्न की बात करें तो एक साल में इस कंपनी ने 32% के हिसाब से रिटर्न दी है और पांच साल में इस कंपनी ने 382 % के हिसाब से रिटर्न दिए है। इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹53 है। मार्केट कैप 443 करोड़ है। आरवी और आरसी दोनों इस कम्युनिकेट डीसेंट है। डेट इक्विटी कंपनी का 0.15 है। यानी की यह कंपनी डेट फ्री है और ओपीएम इस कंपनी का 8.57% है जो कि कम है और इस कंपनी की सेल्स ग्रोथ लास्ट फाइव ईयर की 16.2% की है और जो प्रॉफिट ग्रोथ है 73.2%है और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी के 73.5% की है जो कि काफी अच्छी मानी जाती है।
4th नंबर पर है मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड।
मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड वायरिंग हॉर्स का बिजनस करती है और कंपनी सुमितोमो वायरिंग सिस्टम और मदरसन ग्रुप की ज्वाइंट वेंचर है और यह कंपनी रीसेंट में स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हुई थी और एक साल में इस कंपनी ने 27 % के भाव से रिटर्न दिए है। इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹59 है। मार्केट कैप 26 हज़ार 130 करोड़ है। आरयू और आरओसी दोनों ही इस कंपनी के जबरदस्त है। डेट इक्विटी इस कंपनी का 0.21 है।और ओपीएम इस कंपनी का 11 % है जो कि अच्छा माना जाता है और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 61.7% की और साथ ही एफआई और डीआई दोनों की इस कंपनी में जबरदस्त होल्डिंग है।
3rd नंबरपर है। गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड
गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड इंडिया का पहला प्राइवेट सेक्टर पोर्ट है और यह पोर्ट इंडिया से यूएस, यूरोप, अफ्रीका और मिडल ईस्ट को जोडता है। और अगर रिटर्न की बात करे एक साल में इस कंपनी ने 45 % के हिसाब से रिटर्न दी है और पाँच साल में इस कंपनी ने 25 % के हिसाब से रिटर्न दिए हैं। इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹127 है। मार्केट कैप छह हज़ार 149 करोड़ है। आरवी और आरसी दोनों इस कंपनी के काफी अच्छे है। डेट इक्विटी कंपनी का 0.03 है यानी की। फैट फ्री कंपनी है और ओपियम कंपनी का 53.7 % है जो कि जबरदस्त है और इस कंपनी की सेल्स को तलाश टॉप फाइव ईयर की 7.16% की और प्रॉफिट ग्रोथ है 9.06% है और प्रमोटर होल्डिंग कंपनी की चिंता इस पर्सेंट की है और साथ ही एफआई और डीएई दोनों की इस कंपनी में तगड़ी होल्डिंग है।
2nd नंबर पर है रेल विकास निगम लिमिटेड
रेल विकास निगम लिमिटेड। रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे कि न्यू लाइन्स, डबलिंग, वर्कशॉप्स, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और मेजर ब्रिज जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती है और कंपनी की ऑर्डरबुक काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। और अगर मैं रिटर्न की बात करूं तो एक साल में इस कंपनी ने 206% के हिसाब से रिटर्न दिए और पाँच साल में इस कंपनी ने 685 % के बेहतरीन रिटर्न अपने इन्वेस्टर को बनाकर दिए हैं। कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹155 है। मार्केट कैप 32 हज़ार 401 करोड़ है। आर्मी और आरओसी दोनों इस कंपनी के काफी अच्छे हैं। डेट इक्विटी इस कंपनी का 0.88 है और ओपियम इस कंपनी का 6.20%है जो कि कम है और इस कंपनी की सेल्स ग्रोथ लास्ट फाइव ईयर की 21.7% की और प्रॉफिट ग्रोथ 20.3% है और प्रमोटर होल्डिंग कंपनी की 72.8%की और साथ ही एफआई और डीआई दोनों की इस कंपनी में जबरदस्त होल्डिंग है।
1st नंबर पर हमारे लिस्ट में आईडीएफसी फर्स्ट, बैंक लिमिटेड
आईडीएफसी फर्स्ट, बैंक लिमिटेड एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है। प्रेजेंट आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की 809 ब्रांच है और 925 एटीएम है और कंपनी अभी रिटेल हाई इंटरेस्ट नेट मार्जिन पर फोकस कर रही है, जिससे कंपनी का प्रॉफिट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। और अगर रिटर्न की बात करें तो एक साल में इस कंपनी ने 45 % के हिसाब से रिटर्न दी है और पाँच साल में इस कंपनी ने 127 % के हिसाब से रिटर्न दिए हैं। इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹83 है। मार्केट कैप 58 हज़ार 457 करोड़ है। आरओई इस कंपनी का 10.6% है, जो कि कम है और आरसीबी कंपनी का काफी कम है।6.59% और डेट इक्विटी कंपनी का 7.80 है। तो यहां पर हम बैंकिंग सेक्टर और फाइनेंस सेक्टर में डेट इक्विटी को इग्नोर करते हैं तो यहां पर हम डेट इक्विटी को यहां पर हम इग्नोर कर रहे हैं और ओपीएम इस कंपनी का 39.8% है जो कि काफी अच्छा माना जाता है। और इस कंपनी की जो सेल्स ग्रोथ लास्ट फाइव ईयर की 20.1% की जो प्रॉफिट ग्रोथ है, 30% है और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 37.5% की है और साथ ही एफआई और डीआई दोनों की इस कंपनी में तगड़ी होल्डिंग है। इस वीडियो में इतना ही। आपको इनमें से कौन सा स्टॉक सबसे ज्यादा पसंद आया मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको ये वीडियो पसंद आई तो इस वीडियो को लाइक कर दे, चैनल को सब्सक्राइब कर दें और साथ ही बेल आइकन पर कर दें ताकि आपको ऐसे से तो आपको ऐसी इंटरेस्टिंग वीडियोस मिलती रहे। धन्यवाद।